बागेश्वर, सितम्बर 5 -- जिले में लगातार हो रही बारिश का असर अभी तक यहां की सड़कों पर देखा जा रहा है। अभी भी हरिनगरी-पय्या, डंगोली-सैलानी, थुनाई- मिहिनिया, कपकोट-पिंडारी, उगिया-सोराग, बाछम-खाती, बदियाकाकोट-कुंवारी, बदियाकोट-बोरलबड़ा, कन्यालीकोट जगथाना मोटर मार्ग बंद है। उधर पौंसारी में लापता लोगों की खोजबीन तेज हो गई है। एनडीआरएफ की टीम ने पूरे क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...