बागेश्वर, जून 6 -- जिले में गुरुवार की रात हुई बारिश से एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित परिवार पहले से ही बगल में बने लिंटर के मकान में रह रहा है। इस कारण किसी तरह की जनहानि और पशुहानि नहीं हुई है। राजस्व विभाग ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अुनसार गुरुवार को पान सिंह पुत्र प्रेम सिंह ग्राम बोहाला का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना उन्हें शुक्रवार को मिली। सूचना के बाद राजस्व उपनिरीक्षक ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मरम्म्त के अभाव में मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। जो देवी आपदा के मानकों में नहीं आता है l पान सिंह का बगल में ही लिंटर वाला मकान है, जिस में परिवार सहित निवास कर रहे हैं l जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि गुरुवार को समू...