बागेश्वर, फरवरी 16 -- युवा कल्याण विभाग के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। इसमें 108-108 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। वालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबाल, खोखो आदि का प्रशिक्षण उन्होंने प्राप्त किया। रविवार को नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने शिविर का समापन किया। कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी बेहतर जीवन की परिकल्पना सच कर सकते हैं। 38 वें राष्ट्रीय खेल राज्य में आयोजित किए गए। इससे यहां के खिलाड़ियों को भी बेहतर करने का मौका मिला है। कबड्डी में 27-27, वालबाली में 24-24, बैटमिंटन में 15-15, फुटबाल में 28-28 तथा खोखो में 14-14 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। यह सभी खिलाड़ी अंडर 17, 20, 23 आयु वर्ग के थे। इस अवसर पर सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कपकोट रव...