बागेश्वर, दिसम्बर 17 -- जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने 04.01 ग्राम स्मैक पकड़ी है। युवक को न्यायालय में पेश अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। बुधवार को कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस मंगलवार की शाम को गश्त कर रही थी। प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान 21 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी घटबगड़ के पास 04.01 ग्राम स्मैक बरादम हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। सीओ ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत एक लाख, 30 हजार है। आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चु...