बागेश्वर, जून 29 -- जिले में उत्तराखंड लोक सेवा द्वारा आयोजित पीसीएस की परीक्षा शांतपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। दो परीक्षा केंद्रों में 542 लोगों ने परीक्षा दी। दोनों केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में विक्टर मोहन जोशी इंटर कॉलेज और विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में परीक्षा केंद्र बनाए थे। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सभी रेखीय विभागों को निर्देश दिए थे कि कोई भी अभ्यर्थी मानसून काल की अतिवृष्टि व सड़क बंद होने की वजह से परीक्ष में शामिल होने से वंचित न रहे। सभी रेखीय विभाग, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित केंद्रों पर तैनात रहे। जिले में कुल 856 अभ्यर्थियों में से 542 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। नोजल मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रियंका रानी ने बताया कि दोनों केंद्रों में ...