बागेश्वर, मई 27 -- जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अराजक तत्वों पर लगाम कसने के लिए बागेश्वर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 83 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें से 59 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए। ये वाहन चालक ओवरलोडिंग, खतरनाक ड्राइविंग, मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन चलाना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नंबर प्लेट या दोषपूर्ण नंबर प्लेट, रेट्रो साइलेंसर और बिना हेलमेट जैसे गंभीर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। शहर के सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गंदगी फैलाने और हुड़दंग मचाने वाले 24 व्यक्तियों के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने रेट्रो साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले दो वाहनों को सीज कर लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया है ...