बागेश्वर, मई 15 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले में इस वित्त वर्ष में स्वीकृत नई शराब की दुकानें अब नहीं खुलेंगी। जन विरोध के चलते सरकार ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। दुकानदार की तरफ से जमा धनराशि भी वापस होगी। साथ ही इससे जिले को होने वाले आर्थिक नुकसान की जानकारी भी आबकारी विभाग देगा। जिले में सात दुकानों का आवंटन हुआ है। मालूम हो कि गत दिनों जिले में सात नई शराब की दुकानें आवंटित हुई थी। इसमें दुग-नाकुरी, कपकोट, कांडा, गरुड़ क्षेत्र शामिल था। दुकान आवंटन की प्रक्रिया के बाद जिले में इसका विरोध शुरू हो गया।था। इस मुद्दे को अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मुद्दा बनाया था। खबर प्रकाशित होने के बाद कांग्रेस नेता तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने शराब की दुकानों का पुरजोर विरोध किया। क्षेत्र के लोग भी विरोध में खड़े होने लगे। विरोध बढ़तता...