बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। भाजपा प्रदेश महामंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करने वाले कोतवाल नेगी के स्थान पर आए नये कोतवाल अनिल उपाध्याय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पद संभालने के बाद उन्होंने मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्हांने कहा कि नशे और साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाएगी। रात में भी वाहनों की चेकिंग होगी। रविवार को कोतवाली में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि ट्रिपल राइडिंग, बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में होगा। स्कूल आने-जाने वाले लड़कियां को परेशान करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर उनकी मेहनत की कमाई को बचाने का काम पुलिस करेगी। लोगों ...