बागेश्वर, फरवरी 26 -- जिले में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को बागनाथ, बैजनाथ, नीलेश्वर समेत जिले के शिव मंदिरों में सुबह से भीड़ लगी रही। यह सिलसिला दोपहर दो बजे तक चलता रहा। लोगों ने शिव को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मनौती पूरी होने पर मंदिर में घंटे-घड़ियाल अर्पित किए। महाशिवरात्रि के अवसर पर बागेश्वर के सभी शिवालयों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। बागेश्वर के बागनाथ धाम में भक्तों ने पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिर भक्तों से गुलजार रहा। महाशिवरात्रि पर जिले के कपकोट, कांडा, दुग नाकुरी, काफलीगैर, गरुड़ तहसीलों में भी माहौल शिवमय रहा है। भक्तों ने शिव मंदिरों में जाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान से सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। मंदिरों में पूजा अर्चना से पुरोहितों के चेहरों पर भी रौनक ...