बागेश्वर, सितम्बर 17 -- जिले में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। नगर और आसपास के क्षेत्रों में कारपेंटरों, होटल व्यवसायियों और टेंट व्यवसायियों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। सुबह से ही जगह-जगह विशेष पूजा-अर्चना हुई और विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा के समक्ष व्यवसायियों ने अपनी समृद्धि और सुरक्षा की प्रार्थना की। इस अवसर पर लघु उद्योग व्यवसायी नरेंद्र खेतवाल ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती कारीगरों और उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किया गया काम ही वास्तविक पूंजी है। विश्वकर्मा भगवान हमें सिखाते हैं कि श्रम ही सबसे बड़ी पूजा है। व्यवसायी दलीप खेतवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज को एकजुट करने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि आज...