बागेश्वर, जुलाई 1 -- वन महोत्सव के अंतर्गत नदी, नौलौं, धारा बचाओ कार्यक्रम के तहत मांग धारा के आस-पास सिलिंग, जामुन के पौधों का रोपड़ किया। वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा ने वनों के महत्व के बारे में बताया। रोपित पौधों के संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। पर्यावरण संरक्षण के लिए देवकी लघु वाटिका द्वारा पौध रोपड़ के साथ अल्मोड़ा, कपकोट, गरुड़, बनलेख, कांडा, दफोटआदि स्थानों से आए पर्यावरण प्रेमियों को बांस,जामुन, सिलिंग, चंदन, परिजात,च्युरा, लोकाट, रोजमैरी, नीबू प्रजाति के पौधे भेंट किये गए, जिसमें हरीश चंद्र पांडेय, शैलेंद्र सिंह,पवन सुप्याल,भगवत सुप्याल,रमेश पर्वतीय, विजय परिहार,भानु गड़िया, प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...