बागेश्वर, नवम्बर 17 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विषयक जिले के प्रधानाध्यापकों का सेवारत प्रशिक्षण के तीसरे चरण का शुभारंभ हो गया। उद्घाटन डायट के पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन विभाग के प्रभारी डॉ. राजीव जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. जोशी ने कहा कि वर्तमान शैक्षिक परिवेश में शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि बच्चों में सीखने की रुचि विकसित करने वाले मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं। समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस चरण में 100 प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें विद्यालय संस्कृति, विद्यालय प्रक्रियाएं, परख सर्वेक्षण प्रश्न पत्र निर्माण तथा समुदाय सहयोग जैसे विषयों पर क्षमता संवर्धन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में संजय पूना, बलवंत कालाकोटी, प्रवेश नौटियाल, सुरक्षा ए...