बागेश्वर, जून 26 -- बागेश्वर, संवाददाता। बागेश्वर जिले के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम हैं। सड़क नहीं होने का दंश ग्रामीण आज भी झेल रहे हैं। बिलेख गांव में एक मरीज को ग्रामीण डोली में रखकर आठ किमी दूर सड़क तक पैदल लाए। यहां से वाहन में बैठाकर दिल्ली ले गए। अब वहीं उनका इलाज चलेगा। सड़क के लिए ग्रामीण 2002 से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सड़क आज तक नहीं पहुंची। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि बिलेख निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र कुमार पैरालाइज हो गए हैं। उन्हें सड़क तक लाना किसी चुनौती से कम नहीं था। प्रवीण कुमार, मोहन लाल, चंदन कुमार आदि की मदद से उन्हें डोली के सहारे गांव से रवाईंखाल तक आठ किमी दूर पैदल लाना पड़ा। यहां से उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। अब उनका इलाज दिल्ली में चलेगा। उन्होंने बताया कि 2002 में उन्होंने सड...