बागेश्वर, सितम्बर 23 -- बागेश्वर। सरकार के निर्देश पर प्रभारी सीएमएस को हटाए जाने पर बागेश्वर के डॉक्टरों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। नाराज डॉक्टरों ने मंगलवार को ओपीडी का बहिष्कार शुरू कर दिया है। साथ ही आपातकालीन बैठक शुरू कर दी है। इस दौरान अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। इन दिनों जिले में वायरल फीबार से लोग परेशान हैं। गरुड़, काफलीगैर, दुग-नाकुरी तथा कांडा क्षेत्र से लेाग 500 से 1000 रुपये खर्च कर अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी बहिष्कार के कारण उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...