बागेश्वर, दिसम्बर 18 -- बागेश्वर। नगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ठंडी सड़क क्षेत्र में एक अज्ञात ने स्कूटी चोरी कर ली। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्कूटी की अंतिम लोकेशन नगर से लगभग 10 किमी दूर पौड़ीबैंड में मिली। सोशल मीडिया की मदद से स्कूटी स्वामी अमित ने युवक से स्कूटी लौटाने की मांग की है। स्कूटी नगर के ठंडी सड़क पर खड़ी थी। रात में मौका मिलते ही एक अज्ञात युवक उसे उठा ले गया। स्कूटी स्वामी ने वहां मौजूद सीसीटीवी खंगाली और युवक की अंतिम लोकेशन पौड़ी बैंड के पास मिली। उन्होंने पुलिस से स्कूटी खोजने में सहयोग की मांग की है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक अजय साह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...