बागेश्वर, मई 12 -- जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। सोमवार को जिला मुख्यालय, कपकोट तथा दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है। बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं किसानों ने भी राहत की सांस ली है। उधर काफलीगैर तहसील में एक व्यक्ति के आवासीय मकान के आंगन की दीवार ध्वस्त हो गई है। इससे मकान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। सोमवार को सुबह से आसमान साफ था। अपराह्न दो बजे से आसमान काले बादलों से घिर गया। जिला मुख्यालय में तीन बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों का कहना है कि धान बुवाई के लिए यह बारिश किसानों के फायदेमंद है। जंगल आग से बचे रहेंगे तो जानवरों के लिए चारा पत्ती की दिक्कत नहीं होगी। लगातार बारिश से फलों का स्वाद भी बेहतर होगा। उधर कपकोट व दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र मे...