बागेश्वर, जुलाई 3 -- बागेश्वर।पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया दूसरे भी जारी रही। जिला पंचायत में आठ लोगों ने नामांकन कराया। ग्राम प्रधान के लिए 283 तथा बीडीसी सदस्य के लिए 88 लोगों ने पर्चा भरा। नामांकन के चलते जिला पंचायत सभागार व ब्लॉक सभागारों में दिनभर चहल-पहल रही। गुरुवार की सुबह 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में नामांकन कराने वाले प्रत्याशी पहुंचने लगे। भाजपा से नीमा गड़िया व दीपक खुल्बे ने नामांकन कराया। निवर्तमान जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने भी पर्चा भरा। इसके अलावा पांच अन्य लोगों ने भी नामांकन कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...