बागेश्वर, सितम्बर 29 -- बागेश्वर क्षेत्र की जिला पंचायत सात के सभी ग्राम पंचायतों सहित आसपास के इलाकों में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। खेतों में खड़ी फसलें सुअर बर्बाद कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार ने प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र लिखकर त्वरित समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि जंगली सुअरों के झुंड दिन-रात गांवों में घुसकर खेतों की फसलें चौपट कर रहे हैं। आलू, मक्का, धान, मंडुवा, झंगोरा और सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। परिहार ने ज्ञापन देते हुए बताया कि किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है और लगातार हो रहे नुकसान से आजीव...