बागेश्वर, मई 17 -- विद्यार्थियों ने मानकों के माध्यम से विज्ञान को समझा। फुटबाल विषय पर मानक पर प्रतियोगिता हुई। इसमें गीतांजली मेर तथा श्वेता हलदर प्रथम, गुड्डी आर्या तथा अंजली मेर दूसरे तथा पीयूष सिंह मेर तीसरे तथा हर्षित करायत चौथे स्थान पर रहे। विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका में मानक क्लब के विद्यार्थियों को फुटबाल तथा बाल प्वाइंट पेन से संदर्भित विभिन्न वैज्ञानिक नियम, सिद्धांतों की जानकारी दी गई। छात्रों को बीआइएस केयर ऐप से भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित उत्पादों की पहचान कराई गई। आईएसआई मार्क, हाल मार्क, आर मार्क से संदर्भित सीएमएल नंबर, एचयूआईडी नंबर, सीआरएस नंबर की जानकारी दी। 24 मई को भारतीय मानक ब्यूरो राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। जिसकी आवश्यक तैयारी कराई गई। क्लब के सभी छात्रों को स्टेंडर्ड वाच बूलेटि...