बागेश्वर, मई 23 -- पुलिस लाइन में आयोजित परेड का पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बल में एकरूपता, अनुशासन पर बल दिया। कहा कि इसके लिए शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना होगा। इस दौरान जवानों के साथ वह भी अच्छी फिटनेस के लिए दौड़े। परेड में ड्रिल, शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान फायर टीम ने रेस्क्यू कार्य का डेमो किया। आपदा के दौरान राहत बचाव के लिए स्ट्रेचर बनाया। घायलों को ले जाने तथा रेस्क्यू करने का पूर्वाभ्यास किया। सहायक रोप से सेफ्टी नोटों में क्लोहीच, चेयर नाट, रिप नाट, फिगर आफ ऐट, फायरमैन लिफ्ट से घायलों को ले जाने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...