बागेश्वर, जून 21 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार की सुबह सात से दस बजे तक नगर क्षेत्र के तीन स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत नुमाइशखेत मैदान में सभी नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ के साथ होगी। तत्पश्चात निर्धारित स्थलों की ओर प्रस्थान कर स्वच्छता कार्य संपन्न किया जाएगा। नुमाइशखेत मैदान से बागनाथ मंदिर होते हुए सरयू नदी किनारे विकास भवन तक (नोडल अधिकारी: उपजिलाधिकारी), सूरजकुंउ इंडोर स्टेडियम से झूला पुल तक का क्षेत्र (नोडल अधिकारी: तहसीलदार) तथा भागीरथी बाईपास से जिला चिकित्सालय तक का क्षेत्र (नोडल अधिकारी: अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद)। होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...