बागेश्वर, सितम्बर 22 -- बीडी पांडे कैंपस में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के दो गुट हो गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र दानू को प्रत्याशी बनाने से नाराज पंकज कुमार ने टिकट काटने का आरोप लगाया है। विरोध में प्रदर्शन भी किया। अब निर्दलीय अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की है। पंकज कुमार ने कहा कि एबीवीपी के कुछ बड़े शीर्ष नेतृत्व ने उनका टिकट काटा है। पहले उन्हें टिकट दिया गया था, लेकिन उसके बाद उनका टिकट काटकर हरेंद्र दानू को दिया गया है, उन्होंने कहा जब से मैने निर्दलीय अध्यक्ष पद की दावेदारी की है, तब से मुझे और मेरे परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, उन्होंने अपने को खतरे की आशंका भी जताई है। उनके समर्थकों ने सोमवार को कैंपस में प्रदर्शन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...