बागेश्वर, अप्रैल 23 -- नागर, दोफाड़ में बुधवार को बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से सवार लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है। दुगनाकुरी तहसील के जारती गांव निवासी 28 वर्षीय पवन सिंह मेहता पुत्र राम सिंह ऊर्जा निगम की लाइन ठीक करने नागर, दोफाड़ गए थे। लौटते समय उनकी बाइक गहरी खाई में गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें खाई से बाहर निकाला और सड़क तक लाए। जहां से एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा। इमरजेंसी में नियुक्त डॉ. गुंजन ने बताया कि घायल के सिर तथा हाथ में गंभीर चोट है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...