बागेश्वर, जुलाई 29 -- पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज में ब्यूरो आफ़ इंडियन स्टैंडर्ड ने पोस्टर प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य शोभा टम्टा ने शुभारंभ किया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में रूचि का पता चलता है, जिसे वह आगे चलकर लक्ष्य बना सकते हैं। बीआईएस जिला समन्वयक दीप जोशी ने विभिन्न विषयों की जानकारी दी। उनके लाभ व नुकसान के बारे में बताया। पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम, प्रीती जोशी द्वितीय, भावना ने तृतीय तथा रितिका रावल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। शिक्षिका पिंकी गोस्वामी ने छात्राओं को बीआईएस के माध्यम से क्रमशः 1000, 750, 500, 250 रुपये की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...