बागेश्वर, जुलाई 17 -- बागेश्वर। पंचायत चुनाव में बागेश्वर प्रिटिंग प्रेस की धूम पूरे उत्तराखंड में हैं। यहां के छपे पोस्टर, पंपलेट व अन्य चुनाव सामग्री प्रदेश के गांव-गांव तक पहुंच रही है। जिले ने अपनी गुणवत्ता और मुनासिव दाम के चलते यह यह मुकाम पाया है। इसके अलावा करीब 35 लोगों को रोजगार से भी जोड़ा गया है। मालूम हो कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया एक महीने करीब पहले शुरू हुई, लेकिन चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद एकाएक प्रिटिंग प्रेस कारोबार में उछाल आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...