छतरपुर, जुलाई 4 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में एक दिन पहले हुए हादसे के बाद पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस घटना में जान गंवाने वाले शख्स के परिजनों को वहां का एक दिन का चढ़ावा देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी उन्होंने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर दी। भारी बारिश की वजह से गुरुवार को हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। इस घटना के एक दिन बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मुआवजे की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम में आने वाले एक दिन के चढ़ावे को मृतक के परिवार को देने की बात कही। यह घोषणा उन्होंने शुक्रवार को अपने जन्मदिवस के मौके पर की। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की धाम में जो हादसा हुआ उसको लेकर बेहद दुःख है लेकिन प्राकृतिक आपदा को कोई टाल नही स...