बक्सर, अगस्त 30 -- बक्सर। बागेश्वर धाम मंदिर गए बक्सर के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बागेश्वर धाम मंदिर के पास पानी भरे गढ़े में डूबने से युवक की मौत हुई है। शनिवार को यह सूचना परिजनों को स्थानीय पुलिस से मिली। घटना की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। युवक की पहचान बक्सर निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव का इकलौते पुत्र के रुप में हुई है जो मनेर गांधी पथ अपने नानी पुनिता वर्मा के घर पर ही रहता था। यशस्वी बचपन से ही मनेर रहता था। वह बचपन से ही भगवान बजरंग बली का पुजारी था। दो माह पहले वह बागेश्वर धाम मंदिर अर्जी लगाने गया था और वहीं रह रहा था। पन्द्रह दिन पहले रविवार को मनेर गया था, फिर एक सप्ताह रहकर पिछले रविवार को वह बागेश्वर धाम लौट गया। बागेश्वर धाम मंदिर (छतरपुर जिले) के बमिथा थाना क्षेत्र के एसआई अर्पित पराशर ने हिन्दुस...