पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पूरनपुर,संवाददाता। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर हिंदू संगठनों में रोष है। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया ग्वालियर के एक व्यक्ति ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कहा कि देश भर में संत समाज और धार्मिक परंपराओं का अपमान स्वीकार नहीं किया जा सकता। ज्ञापन के माध्यम से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान हर्षित अग्निहोत्री, धनंजय मिश्रा, अनुज कुमार, राहुल और शिवम भदौरिया सहित काफी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...