आगरा, नवम्बर 15 -- नगर के रेलवे रोड स्थित तेलमिल कालोनी से शनिवार को श्रद्धालु बागेश्वर धाम की पद यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं। नीलकंठ महाराज मन्दिर में दर्शन कर श्रद्धालुओं को जत्था रवाना हुआ है। यह जत्था मथुरा जनपद के छाता नगर से पद यात्रा में शामिल होंगे। रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। नगरवासियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर विदा किया। जत्थे में संजय गुप्ता, धर्मेंद्र सोलंकी, संजीव गुप्ता, सुशील शर्मा, मुकेश सक्सेना, दिनेश जैन, मुकेश जैन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...