गंगापार, मई 26 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र स्थित नारेपार बुदौना का एक परिवार घर में ताला बंदकर परिजनों को साथ लेकर शनिवार को बागेश्वर धाम दर्शन करने गया। मनबढ़ चोरों ने मौका देखकर गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी सूटकेस आदि का भी ताला तोड़कर कीमती आभूषण व लाखों रुपये नकदी चुरा ले गए। रविवार देर रात जब परिवार के लोग वापस लौटे तो घर के अंदर बिखरे हुए समान दिखाई देने पर स्थानीय पुलिस को फोन पर ही आपबीती सुनाई। चोरी की सूचना पर इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र पाल पुलिस बल के साथ रात में ही पीड़ित के घर पहुंचे और घटना मामले की जानकारी ली। सोमवार सुबह पीड़ित के एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव, डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम भी पहुंची। नारेपार बुदौना निवासी उदित नारायण तिवारी ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित उदित नारायण त...