सोनभद्र, अगस्त 22 -- सोनभद्र। बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से प्रेरित होकर जिले के शिष्यों ने छपका स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों में फल का वितरण किया। बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से दीक्षा प्राप्त शिष्य मनोज कुमार दीक्षित व उनके साथियों ने संयुक्त रूप से बताया की गुरूदेव की तरफ से लगातार धाम पर अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है। कहा कि हम लोगों की तरफ से भी इस प्रकार का लगातार आयोजन किया जाएगा। कहा कि सनातन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में सुंदर कांड मंडल का गठन किया जा रहा है। जल्द ही जिले में भी सुन्दर कांड मंडल का गठन होगा। मंडल का कार्य सनातन का प्रचार प्रसार करना होगा और व्यापक स्तर पर हो रहे धर्म परिवर्तन को रोकना है। इस मौके पर पं. नी...