प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बागेश्वर धाम जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रयागराज से मध्य प्रदेश के सागर तक नई बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम तक पहुंचाएगी। यह बस रोजाना शाम छह बजे जीरो रोड बस स्टेशन से रवाना होकर चित्रकूट, बांदा, महोबा और छतरपुर होते हुए सागर तक जा रही है। आरएम रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जीरो रोड से रवाना होने वाली यह बस रातभर के सफर के बाद सुबह करीब पांच बजे छतरपुर (बागेश्वर धाम के नजदीक) और आठ बजे सागर पहुंचती है। फिलहाल यह बस छतरपुर तक यात्रियों को उतार रही है, लेकिन प्रयास है कि इसे सीधे बागेश्वर धाम तक संचालित किया जाए। किराया और दूरी की जानकारी स्थान दूरी (किमी) किराया (रु.) चित्रकूट (कर्वी) 126 182 बांदा 204 287 महोबा 263 368 छतरपुर ...