मथुरा, अक्टूबर 29 -- अगले माह शुरू होने वाली बागेश्वर धाम की सनातनी पदयात्रा में शामिल लोगों ने बाजार एवं घरों मे पीले अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरण कर पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। टीम के लोगों द्वारा लगाए जय सियाराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। बताते चलें कि बागेश्वर धाम के पीठाद्यीश्वर धीरज कृष्ण शास्त्री द्वारा दिल्ली से लेकर वृदांवन तक सनातनी पदयात्रा अगले माह नवंबर में निकाली जायेगी जो कि 13 नवंबर को कोसीकलां के अनाज मण्डी में ठहरेगी। पदयात्रा के निमत्रण के लिये बागेश्वर धाम से अमित मिश्रा कोसीकलां पहुचे और स्थानीय लोगों से मिलकर टीम बनायी। टीम का नेतृत्व युवा समाजसेवी विवेक चौधरी ने किया। विवेक चौधरी के नेतृत्व में टीम ने मैन बाजार, पंजाबी बाजार, लाठी बाजार, भरतमिलाप चौक सहित लोगों के घरो में आमत्रंण पत्र दिया और ...