छतरपुर, जुलाई 8 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज सुबह भारी बारिश के चलते गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के पास स्थित एक ढाबे की दीवार गिर गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि, बागेश्वर धाम में बीते 6 दिन में बारिश के चलते हुआ यह दूसरा हादसा है। इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में भारी बारिश के कारण पंडाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की नेलांग घाटी में भी मिला अमरनाथ जैसा शिवलिंग,पास में नंदी जैसी आकृति छतरपुर जिले की बागेश्वर धाम में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर धा...