बागेश्वर, जून 19 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए विज्ञान विषय पर दो दिवसीय क्रियात्मक आधारित शिक्षण एवं टीएलएम निर्माण पर केंद्रित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन सहयोग कर रहा है। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. केएस रावत ने प्रशिक्षुओं को नवाचार को अपनाने, बच्चों की सीखने में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने तथा शिक्षण को छात्र-केंद्रित बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. भुवन चंद्र ने बताया की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को विज्ञान विषय की जटिल अवधारणाओं को सरल, रुचिकर और व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत करने की विधियां सिखाना है, जिससे वे भविष्य में विद्यालयों में अधिक प्...