बागेश्वर, मई 7 -- कांग्रेस की प्रदेश में चल रही तिरंगा यात्रा बुधवार को बागनाथ मंदिर पहुंची। यहां पूजा अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत समेत अन्य नेता पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रेल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के बयान पर सवाल खड़े किए। उन्होंने पूर्व में कांग्रेस शासन में प्रदेश की दो रेल लाइन को राष्ट्रीय धरोहर में घोषित कर परियोजना निर्माण को हरी झंडी दी थी। अब भाजपा सरकार इन परियोजनाओं को भाजपा शासन में स्वीकृत होने का झूठा दावा कर रही है। रावत ने कहा नई रेल लाइन रामनगर चौखुटिया- गैरसैण, की रेल लाइन का निर्माण भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ठाचार चरम पर है। कमरतोड़ महंगाई ने गरीब लोगों की थालियों से निवाला छिनने का प्रयास किया जा रहा है। प्रद...