बागेश्वर, सितम्बर 5 -- जिले में अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होगी। सरकार ने जिले में 13 नये विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की है। इसे जिले के दूरस्थ्य क्षेत्र में सेवा के लिए भेजा जाएगा। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने कहा कि जिले में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। हर साल स्वास्थ्य महकमा पहले से मजबूत हो रहा है। दास ने कहा कि उनके पति कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास का सपना था कि बागेश्वर में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। उनके सपनों को पूरा करने का काम लगातार कर रही हैं। लंबे समय से उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से जिले में विशेषज्ञ चिकित्सक देने की मांग की थी। यहां चिकित्सकों की भारी कमी चल रही थी। अब सरकार ने उनकी मांगों पर मुहर लगा दी है। जिले को 13...