बागेश्वर, अप्रैल 28 -- सोमवार को कोतवाली पुलिस ने सैम मंदिर वार्ड में सत्यापन अभियान चलाया। तीन मकान मालिक तथा 24 बाहरी मजदूरों का चालान किया। उनसे 36 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। इससे नदीगांव में हड़कंप मचा रहा। नगर में बिना सत्यापन के बाहरी लोगों को आज भी आसानी से कमरे मिल रहे हैं। इसको लेकर पुलिस भी अब सख्त हो गई है। नदीगांव क्षेत्र में बाहरी 24 मजदूर बिना सत्यापन के रह रहे थे। इसके अलावा तीन मकान मालिकों ने भी किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने तीन मकान मालिकों पर 10-10 हजार जबकि मजदूरों पर छह हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। एसआइ दीवान सिंह रौतेला ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बाहर से आने वाले लोगों को सत्यापन करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...