बागेश्वर, अगस्त 3 -- मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए गए आदर्श ग्रामसभा के रूप में चयनित चमोली जिले के सारकोट की तरह बागेश्वर के दो गांव भी विकसित होंगे। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम सारकोट पहुंची भ्रमण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सारकोट गांव को गोद लिया है। उस गांव के मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार ने प्रदेश के 13 जिलों में दो-दो गांव गोद लेकर विकसित करने का आदेश भी दिया है। इसी क्रम में जिले में सात-रतबे और लौबांज गांव चयनित किया गया है। अब इस गांवों में सारकोट की तरह विकास हो, इसके लिए अधिकारियों की टीम रविवार को चमोली जिले के सारकोट पहुंच कर दिनभर भ्रमण किया और रात को वहीं विश्राम किया। सीडीओ तिवारी ने बताया कि मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती और उद्यान विभाग से वरिष्ठ...