बागेश्वर, अगस्त 27 -- बागेश्वर, संवाददाता एसएस जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की। अंतिम दिन पुरुष-महिला वर्ग की एकल व युगल स्पर्धाओं के रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष युगल मुकाबले में बागेश्वर परिसर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्मोड़ा परिसर को पराजित किया। महिला युगल फाइनल में अल्मोड़ा परिसर और एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ आमने-सामने थे। संघर्षपूर्ण मुकाबले में अल्मोड़ा परिसर की जोड़ी ने जीत दर्ज की। इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का पुरुष एकल फाइनल मुकाबला बागेश्वर परिसर के विनोद दानू व गर्वित लोहनी के बीच खेला गया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विनोद दानू ने खिताब पर कब्जा जमाया और विजेता बने। वहीं महिला एकल फाइनल में अल्मोड़ा परिसर की प्रियंका कनवाल और बागेश्वर परिसर की कल्...