बागेश्वर, जनवरी 28 -- 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण को लेकर जिले में भारी उत्साह है। जिले में छह प्रमुख स्थानों पर लाइव प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गई है। देहरादून से 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धघाटन समारोह से पूर्व ऐतिहासिक नुमाईश खेत में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय के अलावा तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों में भी देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एशियन गेम्स के मेडलिस्ट केशर सिंह मेहता,तैराकी कोच हयात सिंह खेतवाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात...