हल्द्वानी, दिसम्बर 26 -- हल्द्वानी। एक पखवाड़ा पहले टीपीनगर क्षेत्र में एक वाहन ने बागेश्वर निवासी युवक को कुचल दिया था। घटना में युवक की मौत हो गई थी। अब पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कपकोट, बागेश्वर निवासी ममता कोरंगा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 9 दिसंबर को उनके पति किसी काम से वाहन लेकर ट्रांसपोर्ट नगर आए थे। शाम को जब वह सड़क किनारे पैदल चलकर काम से जा रहे थे तो टीपीनगर धर्मकांटे के पास पीछे से आए एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में उनके पति की मौत हो गई। एसएचओ विजय सिंह मेहता ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...