बागेश्वर, फरवरी 17 -- बागेश्वर में फायर सीजन शुरू होते ही जंगलों का जलना भी शुरू हो गया है। रविवार की देर शाम अराजक तत्वों ने कठपुड़ियाछीना के जंगल में आग लगा दी। आग ने जंगल को अपने आगोश में ले लिया है। इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। मालूम हो कि 15 फरवरी से 15 जून तक का समय फायर सीजन का होता है। इस दौरान जंगलों में आग की घटना बढ़ जाती है। शनिवार को बारिश के चलते जंगल शांत रहे, लेकिन रविवार की शाम से बागेश्वर रेंज के कठपुड़ियाछीना के जंगलों में आग धधक गई। जंगल में सूखी घास होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। इधर डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि आग बुझाने के लिए वन कर्मी रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...