बागेश्वर, जून 26 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले के गरुड़ के चौरसों निवासी चंद्रशेखर पांडेय को लघु उद्यमी पुरस्कार कि लिए चयनित किया गया है। देहरादून में शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें यह पुस्कार मिलेगा। उन्होंने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तुलसी ग्रीन टी, काले चावल और काले गेहूं के उत्पाद पर उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उप निदेशक उद्योग डॉ. एमएस सजवाल के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में लघु उद्यम पुस्कार के लिए प्रदेश से तीन उद्यमी चयनित हुए हैं। इसमें तीसरे स्थान पर बागेश्वर जिले के गरुड़ चौरसों निवासी पांडेय हैं। उन्होंने कहा कि 25 जून को लघु उद्यम पुरस्कार के चयन के लिए उद्योग निदेशालय में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट उद्यमियों का चयन किया गया। यह पुरस...