बागेश्वर, अगस्त 20 -- बागेश्वर। अल्मोड़ा में 18 से 19 अगस्त तक आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता लीग के महिला वर्ग में बागेश्वर की नौ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर ज़िले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने कुल आठ पदक अपने नाम किए, जिनमें दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। इसमें से मानवी रावत व प्रियंका पांडे ने स्वर्ण पदक जीता। अनिता पांडे प्रशस्ति टम्टा, सोनाक्षी आर्या, आराध्या उपाध्याय रजत पदक, जबकि निहारिका चौधरी, माही रावत ने कांस्य पदक जीते। इन विजेताओं में से छह खिलाड़ी अब नाशिक में होने वाली अस्मिता लीग में ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिला ताइक्वांडो एवं पारा ताइक्वांडो एसोसिएशन, बागेश्वर के अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, सचिव किशोर कुमार, उपाध्यक्ष गणेश धपोला, देवेंद्र बिष्ट, दीपक रौतेला और अशोक दफौटी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई...