बागेश्वर, सितम्बर 15 -- दो दिन से लगातार अस्पताल बंद होने से लेागों की समस्या बढ़ गई है। इन दिनों जिले में वायरल फीबर के साथ खांसी, जुकाम, पेट दर्द के रोगी बढ़ गए हैं। सोमवार को सुबह से ही इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ लग गई। यहां तैनात डॉक्टर को सिर उठाने तक का समय नहीं मिल रहा है। डॉक्टर सभी को देखकर दवा लिख रही हैं। मालूम हो कि जिले में पिछले 15 दिन से रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनों रोजाना 600 मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे। इधर रविवार व सोमवार को सरकारी अवकाश होने के कारण ओपीडी बंद है। सिर्फ इमरजेंसी मे मरीजों को देखा जा रहा है। लेकिन मरीजों की संख्या देखकर अस्पताल का इंमरजंसी कक्ष किसी ओपीडी कक्ष से कम नहीं लग रहा है। यहां सुबह से ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टर दीप्ति ने बताया की खांसी,सर्दी और बुखार के मरीज पहुंच ...