गया, मई 27 -- गया जी के वागेश्वरी रेल फाटक पर आरओबी (रोड ओवर ब्रिज ) का निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आरओबी का निर्माण के लिए वागेश्वरी रेल फाटक के दोनों छोर पर सड़क के किनारे जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। वर्ष 2026 में लोगों को गया जी शहर के बागेश्वरी रेल फाटक पर आरओबी की सुविधा मिलने की संभावना बढ़ रही है। इसके निर्माण पर करीब सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी। आरओबी निर्माण से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन में काफी सहूलियत होगी। आरओबी के लिए भूमि अधिग्रहण के तहत जमीन की मापी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रेलवे की जमीन को लेते हुए निजी भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि मालिकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया तेज की गई है। बागेश्वरी रेल फाटक पर रामधानपुर मोड़ से बागेश्वरी रेलवे मंदि...