मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोशाला रोड स्थित बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय में इनर व्हील क्लब ऑफ जागृति के तत्वावधान में शुकवार को होली मिलन समारोह हुआ। इसका उद्घाटन सच्चिदानंद सिंह विचार मंच के महामंत्री डॉ. अजीत कुमार व मंच के कोषाध्यक्ष संदीप कुमार ने किया। मौके पर मूक बधिर बच्चों ने एक से बढ़कर एक होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने सभी अतिथियों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। संस्था के सचिव संजय कुमार ने होली की शुभकामना देते हुए सभी मूक बधिरों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, संस्था के प्राचार्य राजू कुमार, मालती देवी, शिक्षिका संतोषी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, नीतू कुमारी, विशाल कुमार, दीनबंधु महाजन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...