बागेश्वर, जून 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को प्रशासन तैयारी शुरू कर दी है। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) आशीष भटगांई ने तीनों ब्लॉकों के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों, प्रधानों एवं सदस्य क्षेत्र पंचायतों के निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। बागेश्वर ब्लॉक में न्याय पंचायत खातीगांव के मंजरी नेगी, रावतसेरा के लिए शैलेश तिवारी, सानिउडियार के लिए नवीन सिंह डोगरा, कांडा राजेंद्र सिंह अधिकारी को नियुक्त किया है। अन्य नियुक्तियों में कांडे के लिए नेहा सिंह, गुरना शैलेश सकलानी, बोहाला विकास सिंह, सैंज सूरज गिरि, देवलधार गौरव पांडे, पंतगांव मोहम्मद आरिश, रवाईखाल दिव्या वर्मा, अमसरकोट राहुल सिंह, आरे विजय लोहनी, फल्यांटी ...