जमशेदपुर, जनवरी 13 -- बागूनहातू स्थित हो समाज भवन प्रांगण में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर जिला के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में कंबल वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल दिये गए। दिनेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक कंबल का दान, बचा सकता है किसी की जान, सर्दी में अपनों के साथ-साथ, जरूरतमंदों का भी रखें ध्यान। दिनेश कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना समाज के प्रति हमारा दायित्व है। भविष्य में भी ऐसे जनसेवी कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।कार्यक्रम में दिनेश कुमार की पत्नी प्रीति, रवि सवैया, शिवचरण बारी, उपेंद्र बानरा, सुरा बिरुली, नागेश्वरी बिरुवा, सरस्वती सवैया, राजा तुबिद, पोलू गागराई, डिबार पूर्ति, विश्वजीत बेहरा, पंकज पूर्ति, बिक्रम हेंब्रम, ...